जबलपुर,देशबन्धु.एक महिला ने होम लोन लेने के लिए अपनी सिबिल चेक करवाई। सिबिल में उनके नाम पर दो लोन का खुलासा हुआ,जो उसने नहीं लिये थे। जांच में पाया गया कि फर्जी पैन कार्ड बनकर पूरा खेल खेला गया है। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
माढ़ोताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी 19 शिवाजी नगर माढोताल ने लिखित शिकायत की कि उसका बैंक अकाउंट एस बी आई शाखा करमेता जबलपुर में है। होम लोन लेने के लिये एस बी आई शाखा सिविल लाइन में सिविल चेक करने हेतु आवेदन किया था। सिविल में उसकेे दो लोन फर्जी दिख रहे है जो उसने नहीं लिये है।
पहला लोन विजय पटेल पता महुआखेडा पाटन के द्वारा ए यू बैंक शाखा महानद्दा मदन महल जबलपुर से तीन लाख रूपये का ट्रेक्टर लोन लिया है। जिसमें उसका पैन कार्ड नंबर पर मॉडिफाई उसकी फोटो की जगह किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर एवं उसके अंग्रेजी के हस्ताक्षर की जगह हिंदी में सविता लिखकर एवं जन्मतिथि में परिवर्तन कर (फर्जी बनाकर) लोन पास कराया है। जो उसके सिविल में दिख रहा है जिससे उसका सिविल खराब हो गयी है।
दूसरा लोन विजय पटेल ने होम लोन जेएफएसपीएलबैंक से 19 लाख रूपये का लिया है। विजय पटेल ने फर्जी तरीके पेन कार्ड से तैयार कर लोन लेने के लिए उपयोग किया है। शिकायत पर आरोपी विजय पटेल निवासी ग्राम महुआखेडा पाटन के विरूध्द धारा 468,469,471 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।