जबलपुर. मदनहल पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल स्टार सिटी निवासी हेमंत सिंह राजपूत बीती देर रात अपने दोस्त रामलाल पटेल के साथ सिविक सेंटर से अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनई-7014 से वापस घर जा रहा था. जैसे ही वे डॉक्टर अंकित सेठ की क्लीनिक के सामने पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रहीं सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ-9868 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाईक में टक्कर मार दी. जिससे हेमंत व उसका साथी बाईक सहित गिर गये, जिससे दोनों को चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.