जबलपुर. कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीटा में रविवार रात महाकाली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा (Mahakali Idol Immersion) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शोभायात्रा के मार्ग पर लटकी 11 केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन (High Voltage Electric Line) में करंट फैलने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए. घायलों को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल, जबलपुर में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन यात्रा के दौरान प्रतिमा का वाहन जब नीचे लटकी विद्युत लाइन के पास से गुजरा, तो कुछ युवकों ने तार को ऊपर उठाने की कोशिश की. इसी दौरान अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा (Both from Jabalpur) करंट की चपेट में आ गए. करंट पूरे वाहन में फैल गया, जिससे अन्य समिति सदस्य भी झुलस गए.
मौत और घायलों की स्थिति
गंभीर हालत में अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
हादसे की सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है.