जबलपुर. मझौली थानातंर्गत छीतापाल तिराहा स्थित ढाबा में खाना लगाने में हुई देरी को लेकर ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद युवकों ने ढाबा संचालक और उसके कर्मी के साथ मारपीट करते हुए जमकर तोडफ़ोड़ कर दी. वहीं ढाबा संचालक और उसके कर्मियों ने भी मारपीट की. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि छीतापाल निवासी 32 वर्षीय योगेश सिंह उर्फ पप्पू राजपुत तिराहे पर ढाबा का संचालन करता है. बीती शाम उसके ढाबा पर पड़रिया निवासी दीपांशु राजपूत अपनी बुलेट मोटर साइकिल से पहुंचा और सामने ही बुलेट लगा दी. आरोपी है कि दीपांशु ने कार चालकों के साथ गालीगलौज की, जब योगेश ने विरोध किया तो दीपांशु ने उसका गला पकड़ लिया और उसके बाद चला गया.
जबलपुर कलेक्टर की निजी स्कूलों के खिलाफ मुहिम का असर
लेकिन दस मिनिट बाद वह सक्षम राजपूत के साथ बेसबाल का डंडा लेकर पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी. योगेश व उसके कर्मी पंकज बर्मन के साथ दोनों ने मारपीट की और तोडफ़ोड़ कर दी. वहीं दीपांशु ने शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने ममेरे भाई प्रेम सिंह राजपूत के साथ ढाबा में खाना खाने गया था.
जहां कई बार बोलने के बाद भी उनका ऑर्डर नहीं लगाया गया. जब उसने विरोध दर्ज कराया तो ढाबा संचालक योगेश व उसके कर्मी पंकज बर्मन ने मारपीट कर चोट पहुंचा दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.