जबलपुर. कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम कुड़िया में एक माह पूर्व दफनाये गये व्यक्ति का षव खोदकर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है. मृतक के बेटे ने अषंका व्यक्त की थी कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक नहीं हुई थी. पिता की हत्या की गयी थी और घटना को छुपाने के लिए उनके षव को आनन-फानन में दफना दिया गया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुड़िया भूरा सिंह का विगत 6 मार्च को उसके छोटे भाई से विवाद हुआ था. विवाद के कुछ घंटो बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद परिवार की सहमति से भूरा सिंह के षव को बाडी को दफना दिया गया. इसके बाद मृतक के बेटे मनोज सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने मृत्यु के वास्तविक कारण पता करने लिए पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था.
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि मृतक भूरा सिंह के पुत्र मनोज सिंह को यह संदेह है कि उसके पिता की हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक का शव कब्र से निकालने के लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त की थी. पुलिस ने विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए लोगों की उपस्थिति में बुधवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकाला.
इसके बाद षव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पस्ष्ट होने के बाद विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी. इस घटना के संबंध में ग्रामवासियों में चर्चाओं का बाजार सरगर्म है.