जबलपुर. मंडला में जिला अस्पताल में चूहों के आतंक का वीडियो वायरल होने के बात यह बात सामने आई है कि विगत आठ माह से पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था. मरीज के परिजनों तथा स्टाफ नर्स ने चूहों के आतंक की षिकायत अस्पताल प्रबंधन की थी. वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बजाये दो ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा आउस सोर्स वार्ड बॉय की सेवा समाप्त कर दी गयी है.
मंडला कलेक्टर सोमेश शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि पिछले आठ महीनों से अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था. उन्होने तत्काल अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल करवाया. इसके अलावा सीएमएचओ को सफाई व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान रखने तथा समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल करवाने के निर्देश दिये है. इसके अलावा दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने भी निर्देश जारी किये थे.
सीएमएचओ मंडला डॉ कीर्ति सरोते ने बताया कि दो स्टॉफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है तथा एक ऑउट सोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गयी है. इसके अलावा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे तथा सहायक प्रबंधक अजय सैयाम को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.
ड्यूटी नर्स तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के द्वारा चूहों के आतंक के संबंध में पूर्व में षिकायत किये जाने पर उनका कहना था कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है. अस्पताल के सिविल सर्जन व आरएमओ से इस संबंध में उन्होने शिकायत की होगी. सिविल सर्जन व आरएमओ ने उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं दी गयी. सभी दोषी व्यक्तियों को खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं सेवा डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे. गौरतलब है कि 27 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक मरीज पलंग में सो रहा है. पलंग के समीप टेबल में रखे सामान को चूहो की गैंग कुतरने में लगी हुई है. इसके अलावा वार्ड में भी चूहे उछल-कूद कर रहे है.
इस संबंध में अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का कहना है कि पूर्व में भी चूहों के आतंक के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से षिकायत की गयी थी. जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी षिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की. स्टॉफ नर्स तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों ने विगत 9 जनवरी को भी लिखित शिकायत की थी. षिकायत में कहा गया था कि बच्चा वार्ड में चूहों का आतंक है. चूहे अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके सामान को काट रहे है. इसके पूर्व भी इस संबंध में षिकायत की जा चुकी है.