जबलपुर. सोशल मीडिया में दोस्ती करने के बाद युवक ने नाबालिग बच्ची को मिलने के लिए मंडला बुलाया. युवक व उसके दोस्त ने तीन दिनों तक नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया. नाबालिग लडकी घर वापस लौटी तो घटना के संबंध में परिजनों को बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को,गैंगरेप,अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गढा थाना प्रभारी प्रसन्न षर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी कक्षा सातवी में पढने वाली 14 वर्षीय किशोरी की दोस्ती सोशल मीडिया में मंडला निवासी राजन नामक युवक से हुई थी. दोनों की बीच फोन में बातचीत प्रारंभ हो गयी थी. इस संबंध में परिजनों को जानकारी लगने पर उन्होंने किशोरी से मोबाइल ले लिया था. किशोरी से मिलने युवक फरवरी माह में जबलपुर आया था और इस दौरान उसे नया मोबाइल दिलवाया था.
किशोरी की मॉ विगत 17 अप्रैल को शहर से बाहर गयी हुई थी. इस दौरान युवक ने फोन कर किशोरी को मंडला बुलाया था. किशोरी 21 अप्रैल को बस से मंडला पहुंची थी. मंडला में उसे युवक का दोस्त मिला जो उसे लेकर अपने घर गया. युवक व उसका दोस्त तीन दिनों तक किशोरी के साथ घर में गैंगरेप करते रहे.
शादी समारोह से लौट रहे युवकों को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर
मॉ ने युवक को फोन कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने 24 तारीख को उसे जबलपुर जाने के लिए बस में बैठा दिया. युवक ने किशोरी की धमकी दी थी कि घटना के संबंध में किसी को बताया तो बनाया गया अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. किशोरी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर घटना के संबंध में गढा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी युवको की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.