जबलपुर. मेट्रीमोनियल साइट में खुद को आर्मी का डॉक्टर बताते हुए युवती से तीन लाख रूपये ऐंठने का मामला सामने आया है. शादी के नाम पर लगातार रूपये की मांग किये जाने पर युवती को शक हुआ और उसने पतासाजी करने के बाद हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हनुमानताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी हरिशंकर कौरव मूलत नरसिंहपुर जिले का निवासी है और जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है. विवाहित होने के बावजूद भी उसने मैट्रिमोनियल साइट में हरिशंकर विश्वकर्मा के नाम पर अकाउंट बनाया था. साइट के माध्यम से उसने निधि विश्वकर्मा के नाम युवती से बातचीत प्रारंभ की. उसने युवती को बताया कि वह आर्मी में डॉक्टर है. उसने आर्मी में डॉक्टर पद पर नियुक्ति-पत्र,पेन कार्ड व आधार कार्ड भेजे थे,जो फर्जी थे.
दोनों के बीच विगत आठ माह से बातचीत हो रही थी. इस दौरान आरोपी ने शादी के नाम पर युवती से तीन लाख रूपये ऐंठ लिए थे. इसके बाद भी वह युवती से रूपये की मांग कर रहा था. लगातार युवक की मांग किये जाने से युवती को संदेह हुआ और उसने आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ की.
आरोपी के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद युवती ने उसके खिलाफ हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया. न्यायालय के आदेष पर उसे जेल भेज दिया गया है.