जबलपुर. मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा टेलीग्राफ क्वार्टर, दया नगर, कमला नेहरू नगर, रानीताल तालाब के किनारे भूलन, बसहा गांव में गुरुवार को घूम-घूम कर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे. इसके जरिए संस्था ने जनमानस को एक संदेश दिया कि वे सभी अपने घर पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे.
ताकि पक्षियों को भी पानी उपलब्ध हो सके. इस अवसर पर मंडल की सुनीता पटेल, मंजू वर्मा, सीमा गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा निशा घोष, रामकली, रुक्मणी, माया, आशा, रश्मि, नीता, नमिता और मंडल की महिलाओं ने सहयोग दिया.