जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर के साथ संभाग के सभी जिलों में गर्मी के तेवर से अब आम जन जीवन प्रभावित होने लगा है. मौसम विभाग अनुसार तापमान शनिवार को भी 41 डिग्री के उपर रहा. वहीं न्यूनतम भी 26.2 जो क्रमशः सामान्य से तीन तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. बीते साल 41 और 23.4 डिग्री सेल्सियस आंका गया था. उत्तर से पश्चिम की तरफ चलने हवाएं पांच से छ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल रही हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते धीरे-धीरे गर्मी इसी तरह बढ़ती रहेगी, वहीं आने वाले दिनों में दिन के साथ रात में भी गरम हवाओं का दौर शुरू हो सकता है, इसके लिये लोगों को तैयार रहने की जरूरत है.
वैसे अभी जिस तरह सुबह से तेज़ धूप का एहसास होने लगा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीते साल इस बार गर्मी अपने पुराने रिकार्ड तोड़ दे तो आश्चर्य नहीं करना चाहिये. नगर और ग्रामीण अंचलों में साफ तौर पर मौसम के बदलाव का प्रभाव देखा जा रहा है.
लोग दोपहर के समय किसी काम से निकलने से बच रहे हैं. जो निकल भी रहे हैं वे बचाव करते देखे जा सकते हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा ज्यादा उम्र और बच्चों के जनों को परेशानी हो रही है जब भी इस तरह मौसम बनता है, इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं.