जबलपुर, देशबन्धु. यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए चलती बस में स्टेरिंग संभालने की बजाय ड्राइवर के मोबाइल देखने का वीडियो वाइरल हो रहा हैं. इसे शहर की मेट्रो बस का बताया जा रहा हैं. एक तरफ प्रदेश में सड़क हादसे के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं उस पर से इस तरह के वाकये सामने आना गंभीर है. बताया जा रहा हैं कि लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद बस ड्राइवरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है.
शहर के बताए जा रहे इस वायरल वीडियों में बस चलाते समय ड्राइवर मोबाइल देखता हुआ दिखा दे रहा है. यात्रियों के मना करने के बाद भी उसने एक भी नहीं सुनी. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मेट्रो बस का बताया जा रहा है. जहां चलती बस में ड्राइवर स्टेरिंग संभालने की बजाय मोबाइल देखने में व्यस्त है. इस दौरान बस में सवार कई यात्री सवार थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी. ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बस सड़क पर रोड रही है, जबकि ड्राइवर मोबाइल पर वीडियो देखने में मशगूल है. वहीं जब यात्रियों ने ड्राइवर फोन चलाने से मना किया, तब भी ड्राइवर ने मोबाइल से ध्यान नहीं हटाया. इस कथित लापरवाही का वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.