जबलपुर. रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत पुराी बस्ती तलैया झण्डा चौक में बीती रात चार बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया. आरोपियों ने नेतराम चौधरी के घर में घुसकर डंडे व बके से उन पर जानलेवा हमला कर घर में तोडफ़ोड़ कर दी. इसके बाद आरोपियों ने आसपास के घरों को भी अपना निशाना बनाते हुए उन पर जमकर तोडफ़ोड़ की.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना देने घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे पूरी बस्ती में दहशत का माहौल निर्मित है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती निवासी 62 वर्षीय नेतराम चौधरी बीती रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर पर खाना खा रहा था. उसी दौरान गगन बिरहा, पवन, अप्पू , गोल्डी चारों पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज करने लगे. नेतराम ने गालियां देने से मना किया तो पवन, अप्पू ,गोल्डी ने बेसबॉल के डंडे से मारपीट शुरु कर दी. इसी दौरान गगन बिरहा ने जान से मारने की नियत से बका से हमला कर उसके माथा एवं पैर में चोट पहुॅचा दी.
इसके बाद आरोपियों ने घर में रखे टीव्ही, पंखा, फ्रिज में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने आगे जाकर रंजो साहू के घर में घुसकर टीव्ही, कुर्सी पानी का डिब्बा में तोडफ़ोड़ एवं रानी चक्रवर्ती के दरवाजे में भी तोडफ़ोड़ की.
आरोपियों ने ममता राय के घर में लाईट वाला मीटर तोड़ दिये. पिंकी पटैल के घर की सीमेण्ट सीट, इंद्रवती लोधी के घर में गेट, फाईवर सीट में तोडफ़ोड़ कर उन लोगों को भी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.