जबलपुर, देशबन्धु. भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के रिश्तों के बीच केंद्र सरकार ने आज सात मई बुधवार के लिये मॉक ड्रिल का ऐलान किया है, इसी के चलते जबलपुर में प्रशासन अलर्ट है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सेना के अधिकारी भी मौजूद थे. इसमें कें द्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार जबलपुर में भी युद्ध को स्थिति में आम जनों को कैसे अपने को सुरक्षित रखना है, इसके लिये मार्कडिल आज बुधवार को की जायेगी.
सुरक्षा के लिहाज से जबलपुर अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आता है इसलिये विशेष सुरक्षा या सावधानी बरती जायेगी. इसी को देखते हुये किसी भी विपरीत स्थिति में मददगार साबित होने वाले विभागों के बीच समनवय बनाने का काम किया जायेगा. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय, निज आयुक्त प्रीति यादव एवं सैन्य अधिकारियों सहित दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने उपयोगी मंथन किया.
सायरन बजते ही बचाव कार्य शुरू होंगे
मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही खतरे का सायरन बजेगा, वैसे ही प्रशासन की बचाव टीम सक्रिय हो जायेगी. घायलों को तुरंत हास्पिटल पहुंचाया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा प्रभावित लोगों को कैसे तत्काल उपचार मिल सके, इसे सुनिश्चित करने की कवायद मॉक ड्रिल में देखने को मिलेगी.
भीड़ वाले स्थान पर होगी मॉक ड्रिल
सूत्रों के अनुसार आज होने वाली मॉक ड्रिल भीड़ वाले स्थान पर संभावित है. सूत्रों के अनुसार जबलपुर के नौदराब्रिज चौक पर हो सकती है. यहां शाम के चार बजे स हूटर के बजते ही तमाम प्रशासनिक अमला एक्टिव हो जायेगा. इसमें ऐसा बताया जायेगा, यहां पर हवाई हमला हो गया, घायलों को समीपस्थ हास्पिटल में लाया जायेगा.
12 मिनट का होगा ब्लेक आउट
मॉक ड्रिल जहां शाम चार बजे होगी, वहीं जबलपुर में ब्लेक आउट शाम 7:30 बजे से 7:42 मिनट का होगा. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि इस दौरान पहले- पहले तीन बार सायरन बजेगा, इसके बाद जैसे ही बारह मिनट हो जाएंगे, उसके बाद लंबा सायरन बजेगा. यह बात का संकेत होगा कि खतरा टल गया है. ब्लेक आउट के समय सड़कों पर चलने वाले वाहन रोककर उनकी लाइट बंद कर जायेगी, वहीं अस्पतालों में ऐसे पर्दे या व्यवस्था की जायेगी ताकि बिना लाइट बंद किये भी उसकी रोशनी बाहर दिखाई न पड़े. इसके लिये प्रशासन ने जरूरी इंतजाम कर लिये हैं .