जबलपुर. बरेला थाना अंतर्गत ग्राम पड़वार में तालाब के समीप एक तेज रफ्तार बाईक चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित गिर गए और उन्हें चोटे आ गई.
पुलिस को पड़वार निवासी 22 वर्षीय आयुष तिवारी ने बताया कि उसके चाचा विनय तिवारी एवं उनके परिचय का शुभम उसरेठे जो उसके घर में पूजा के कार्यक्रम में आये थे. अपनी मोटरसाइकिल से घर जाने के लिए निकले थे. जिनके पीछे वह अपनी मोटर सायकल से विवेक द्विवेदी के साथ पीछे चल रहा था.
जैसे ही तालाब के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एन एच 3359 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके आगे चल रहे चाचा विवेक तिवारी की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे विवेक तिवारी व शुभम उसरेठे को चोटे आ गई. जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर भिजवाया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.