जबलपुर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी परीक्षा 2025 कल रविवार को होगी. इस बार 158 पद के लिए 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. पद बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने विभागों में पत्र लिखा है.
आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. एमपीपीएससी आयोग ने 52 जिलों में परीक्षा आयोजित की है, जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. 342 केंद्रों में दो सत्र में पेपर रखे गए हैं. अकेले इंदौर जिले में 72 सरकारी-निजी कॉलेज व स्कूलों को केंद्र बनाया है.
आयोग ने परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था के लिए बेहतर संचालन को लेकर सेवानिवृत आईएएस-आईएफएस, पूर्व न्यायाधीश सहित 22 आर्ब्जवर बनाया है. अधिकारियों के मुताबिक केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उडऩदस्ते भी बनाए हैं. परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित पदों पर भर्ती की जाएंगी.
आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है. 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं. पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे के बीच सामान्य अभिरुचि परीक्षण का रखा है.
कम हुए हैं आवेदक
पिछले साल से राज्य सेवा में कम पद निकाले जा रहे हैं. इस वजह से अभ्यर्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. 2024 में 110 पद भर्तियां निकाली थी, जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे.