जबलपुर, देशबन्धु. नगर निगम उद्यान विभाग के लगभग 200, कर्मचारी जिन पर शहर के उद्यानों की साफ़ सफ़ाई की ज़िम्मेदारी है, वो आज पाई पाई को मोहताज है. वजह है निगम की वेतन के लिए हीला हवाली.
ये सभी कर्मचारी पिछले तीन महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं. और वेतन के लिए ठेकेदार से लेकर कमिश्नर तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं, मगर मिला सिर्फ़ आश्वासन ही है इन्होंने अपने ठेकेदार, रितेश टंडन ( बर्फानी सिक्यूरिटी)से जब अपने वेतन की मांग की तो उसने कहा अभी मुझे निगम से पैसा नही मिला है.
जब मिलेगा तब दे दूंगा,. और निगम कमिश्नर से भी आश्वासन ही मिला, लेकिन आश्वासन से घर का चूल्हा नहीं जलता. और संबंधित पार्षद भी आश्वासन का झुनझुना ही थमा रहे हैं. बात पी एफ की भी है, जो इन कर्मचारियों का नही कट रहा है.
जबकि नियमानुसार प्रत्येक कर्मचारी का पी एफ कटना चाहिए.ऐसे मे ठेके पर रखे कर्मचारी कह रहे हैं, कि वेतन ही मिल जाए इतना ही बहुत है, पी एफ की बात कौन सुनेगा आज उद्यान विभाग के इन कर्मचारियों ने जन सुनवाई में अपना ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा.