जबलपुर. नगर निगम के भानतलैया जोन 08 के अंतर्गत आने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड और हनुमानताल वार्ड में सफाई कार्यों के नाम पर की जा रही घोर लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर (मध्य) युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोन का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान संभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई.
यदि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,नाले नलियों की सफाई,क्षेत्र में झाड़ू और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य की व्यवस्थाएं क्षेत्र में चुस्त दुरुस्त नहीं की गईं तो उत्तर मध्य युवा कांग्रेस द्वारा जल्द ही संभागीय कार्यालय में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.उत्तर (मध्य) युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धांत जैन गोलू ने बताया कि इन दोनों ही वार्डों में बीते लंबे समय से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है.
क्षेत्र के गली कूचों और मोहल्लों में ठेका कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ सफाई न किए जाने से आम नागरिक परेशान हैं,युवा कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष एड.आकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि नगर निगम के सफाई ठेके में अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा सफाई कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है,साफ सफाई करने के लिए जरूरी उपकरणनहीं हैं उदाहरण के लिए यदि वार्ड में प्रतिदिन 40 सफाई कर्मचारी बताए जाते हैं.
उसके मुकाबले 10 से 12 कर्मचारी ही तैनात होते हैं मगर उतने कर्मचारियों के पास भी जरूरी सफाई उपकरण नहीं होते? जबकि नगर निगम से ठेकेदार सफाई कर्मचारियों की रिकॉर्ड में से दिखाई गई कर्मचारी संख्या के हिसाब से भुगतान हड़प कर रहा है जिसकी बंदरबांट ठेकेदार और निगम अधिकारियों की आपसी सांठगांठ से की जा रही है.
इन तमाम मामलों की ओर शीघ्र ध्यान देकर ठोस कार्यवाही करने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग ज्ञापन में की गई है,घेराव और प्रदर्शन के दौरान उत्तर( मध्य) विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धांत जैन गोलू, जबलपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रजक,पार्षद अख्तर अंसारी,अजय रावत,रज्जू सराफ,एड.आकाश तिवारी,पंकज पटेल, ताज खान, चंदन चौधरी,आशीष उसरेठे, अभिजीत सिंह ठाकुर,ताहिर खान, दिलीप साहू ,मनीष पाठक,नीलेश जैन नीटू,
मोनू खंडेलवाल,साहिल यादव,कौशल यादव,सौरभ रैकवार,राज विश्वकर्मा,रिजवान अली ,एड.प्रकाश कोष्टा,रोहित दुबे,आदेश चौबे,एड.विवेक ठाकुर,देवा झारिया,समर्थ अग्रवाल ,अलकेश गुप्ता,एजाज अली ,निर्भय जैन डयोढ़िया,जुबेर मालगुजार,मकसूद भाई,एड.बुरहान अली, अजीम खान,आशीष सावले,सत्यम तिवारी बाबा ,सनी जैन,यशो बड़कुल,सागर भारद्वाज,संजू अहिरवार,राजेश विश्वकर्मा गोलू,अनिकेत तिवारी,सुनील चौधरी,सिकंदर भाई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य जन और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.