जबलपुर. माढ़ोताल थानांतर्गत भवन निर्माण का कार्य करने वाले एक युवक पर बीती रात दो युवकों ने चाकू से हत्या का प्रयास किया. घायल युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल हैं. घायल युवक की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया.
पुलिस के अनुसार इस मामले में घायल शंकर नगर करमेता निवासी 37 वर्षीय अनमोल शर्मा उर्फ बंटू ने पुलिस को बताया कि वह बिल्डिंग वर्क का काम करता हैं. 3 मई की रात करीब साढ़े 8 बजे अनमोल अपने घर के बाहर बैठा था तभी वहां 19-20 साल के दो युवक पहुंचे और उससे नक्षत्र नगर का पता पूछने लगे.
अनमोल उन युवकों को पता बता ही रहा था कि उनमें से एक लड़के ने पेंट की जेब से चाकू निकालकर अनमोल की हत्या करने की नीयत से उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया. जिससे अनमोल वहीं गिर पड़ा एवं दोनों हमलावर युवक वहां से भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.