जबलपुर. नर्मदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब बिक्री पर नाराजगी व्यक्त की.उन्होने कहा कि मुझे पता है कि अवैध शराब कहा बिक रही है. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को हिदायत देते हुए उन्होने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाये या पुलिस कर्मियों को हटाये.
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेशसिंह जबलपुर के पश्चिम क्षेत्र से विधायक है. उनके विधानसभा क्षेत्र के बड़े हिस्से से नर्मदा नदी प्रवाहित होती है. ग्वारीघाट सहित अन्य घाट भी उनके क्षेत्र में आते है और कई अवसरों पर इन घाटों में मेला या धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
नर्मदा जयंती आगामी 4 फरवरी को है,जिसके आयोजन को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित आयोजन मंडल व नर्मदा भक्तों के साथ बैठक की थी.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि नर्मदा तटों में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है. अवैध शराब कहां बेची जा रही है,इस संबंध में सबको पता है. पुलिस वालों को भी इसकी जानकारी है. अवैध शराब की बिक्री घाटों तक पहुँच गयी है. इस संबंध में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के अधिकारियों के साथ वह कल बैठक करेंगे.
पुलिस अगर अवैध शराब की बिक्री रोक नहीं पा रही है तो हमें उन्हें नहीं रखा है. नर्मदा तटों में शराब रहेगी या पुलिस वाले रहेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने साल 2017 में एक आदेष पारित कर नर्मदा तटों से पांच किलोमीटर दूर तक शराब बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी थी.