जबलपुर. ग्वारीघाट थानातंर्गत जिलहरी घाट के नर्मदा नदी के पानी में एक क्षत-विक्षप्त लाश उतराते मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के सिर पर कीड़े लगे हुए थे वहीं उसके वाये हाथ का पंजा गायब था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि पुराना रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले राजेश बर्मन ने बताया कि वह जिलहरी घाट गया था. जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुण्ड के पास क्षत विक्षप्त हालत में पड़ा मिला. जिसके सिर पर कीड़े लगे हुए थे, वहीं उसके बायें हाथ का पंजा गायब था.
मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रहीं है. आशंका व्यक्त की जा रहीं है कि मृतक काफी समय पहले पानी में डूब गया होगा और मछलियों व अन्य जीवों ने उसके शव को नोंच डाला. बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.