जबलपुर. शहर में आयोजित हुई नीट परीक्षा के 27 केन्द्रों शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों में 27 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. इन अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी द्वारा ड्यूटी के सम्बंध में ब्रीफ किया.
पुलिस कन्ट्रोल रूम में नीट परीक्षा ड्यूटी मे लगे 27 नोडल अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में ब्रीफ करते हुए श्री कलादगी ने बताया कि 27 परीक्षा केन्द्रों हेतु 27 नोडल अधिकारी के अतिरिक्त थानों एवं पुलिस लाईन से लगभग 200 का बल लगाया गया हैं. परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी आवश्यकतानुसार वीडियो ग्राफी करायी जायेगी.
परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनावश्यक जाम न लगे इस हेतु यातायात का बल भी लगाया गया हैं. परीक्षा केन्द्रा में इलेक्ट्रानिक /कम्यूनिकेशन डिवाईस ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है जिस हेतु परीक्षा केन्द्रो के प्रवेश द्वार पर सभी की चैकिंग , फ्रिस्किंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी अति महत्वपूर्ण है सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये.
आदेश के परिपालन में रविवार को प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक सशस्त्र बल के साथ पहुंचाया गया एवं परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को लॉकर रूम तक सुरक्षा इंतजाम के साथ ले जाया जाकर जमा किया गया.
सभी परीक्षा केन्द्रो में चैकिंग एवं फिस्किंग की गयी जिससे परीक्षा निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. श्री कलादगी द्वारा परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते हुये लगायी गयी व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अच्छी ड्यूटी के लिये बधाई दी.