जबलपुर, देशबन्धु. कृषि उपज मंडी जिस जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू है, वहां पर एकांगी मार्ग है आस-पास आवासीय क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में पहले की तरह आने वाले दस सालों में समस्या खड़ी हो जायेगी. इससे शहर से बाहर करने का उद्देश्य शासन प्रशासन को सफल नहीं हो पायेगा. इसलिये अभी से यह मांग उठने लगी है रिंग रोड के बाहर क षि उपज मंडी को आने वाले पचास सालों के लिये शिफ्ट कर दिया जाये, ताकि ट्रेफिक वाली समस्या से शहरवासियों को लंबे से निजात मिल सके.
गौरतलब है कि अभी दीनदयाल चौक के पास करीब पचपन एकड़ में कृषि उपज मंडी का संचालन हो रहा है. यहां पर अब बस स्टैंड आने के बाद यातायात संबंधी समस्या बड़ी है, इसी को देखते हुये कटंगी रोड के पास औरिया बाये पास पर अभी पंद्रह एकड़ वाले स्थान पर मंडी बनाने की प्रक्रिया जारी है.
इस तरह की समस्या होगी जानकारों के अनुसार कृषि उपज मंडी को जोड़ने वाला एकांगी मार्ग है. ऐसे में जब बड़े छोटे माल वाहक आएंगे, तब यहां पर वाहनों की जाम वाली समस्या शुरू हो जायेगी जिसे निपट पाना अत्यंत कठिन काम होगा. आम तौर ऐसी जगह कम से दो से चार तरफ वाहनों को आने जाने की सुविधा होनी चाहिये ताकि एक जगह जाम है तो दूसरी तरफ से वाहनों का आना जाना जारी रह सके.
चार लाइन वाला रीवा-नागपुर मार्ग इसी के समीपस्थ नागपुर से रीवा को जोड़ने वाली चार लाइन वाली सड़क है, इस पर चौबीस घंटे बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना लगा रहता है. इस बीच जैसे पूरी तरह कृषि उपज मंडी का संचालन शुरू होगा, उसके बाद यहां उत्पन्न होने वाली समस्या को समझा जा सकता है. रिहायशी इलाका भी बढ़ रहा है, जिससे आम जन भी इसके कारण बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
परिवहन आयुक्त के आदेश से पशोपेश में पुलिस विभाग, कैमरों की नजर में होगी वाहन की चेकिंग
साजिश के तहत् स्थान का चयन सूत्रों के अनुसार यहां पर मंडी बनाने के पीछे कतिपय लोगों की मिली भगत है. अभी यहां की जमी के रेट कम है, जैसे ही कृषि उपज मंडी संचालित होना शुरू होगी, उसके बाद कीमते बढ़ने लगेंगी. बताया जा रहा है कि सफेद पोश लोगों ने यहां पर पहले से जमीन खरीदनी शुरू कर हा दी थी जो बेहद कम कीमत वाली बताई जाती है.
इसी के चलते आनन-फानन में औरिया बाये पास के मंडी शिफ्ट करने की जल्दबाजी की जा रही है, भविष्य में होने वाली समस्याओं को सिरे से नजर अंदाज किया जा रहा है. इस पर सरकार या शासन में बैठे जवाबदार लोगों को विचार करने की ज़रूरत है.