जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे बोर्ड दिल्ली में यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दिये जाने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं.
इसी कड़ी में 24 कोचों वाली नई वंदेभारत ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं के साथ पटरी पर दौड़ाए जाने का निर्णय लिया जा रहा है. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने विगत दिवस महाप्रबंधकों की बैठक आयोजित की थी.
इसमें पमरे की शोभना बंदोपाध्याय उत्तरमध्य रेलवे प्रयागराज के यूसी जोशी मध्य रेलवे मुंबई के श्री मिश्रा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर,कोलकाता, हुबली, गुवाहाटी, जयपुर ,गोरखपुर, पश्चिम रेलवे मुंबई, चैन्नई आदि सभी महाप्रबंधकों ने हिस्सा लिया था.
सतीश कुमार का कहना है कि अधिक से अधिक सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराया जाना पहली प्राथमिकता है. इस प्रकार की नई नई सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से यात्रियों का आकर्षण भी रेलवे की ओर बढ़ता जाएगा.
विशेष स्लीपर होंगे- सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार वंदेभारत लग्जरी टे्रेन विशेष और आधुनिक रूप से स्लीपर कोच के साथ संचालित की जाएगी. जानकारी के अनुसार वर्तमान वंदेभारत एक्सप्रेस की तुलना में यह अधिक सुविधाओं और यात्रियों की क्षमता से लैस होगी. इसमें 24 कोच होंगे. जिसके कारण क्षमता लगभग 1 हजार 700 यात्रियों की रहेगी.
मेट्रो बस के ड्राइवर कर रहे यात्रियों के जीवन से खिलवाड़
देश के 1500 रूट पर दौड़ रही- उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वंदेभारत एक्सप्रेस टे्रन को सबसे लग्जरी टे्रनों में माना जाता है. यह लगभग 150 रूटों पर पटरी पर दौड़ायी जा रही है. इसके संचालन से यात्रियों को जहां एक ओर अच्छी सुविधा मिल रही है, वहीं कुछ शहरों को छोड़कर आक्यूपेंसी रेट शत प्रतिशत आंका जा रहा है.
24 कोचों के साथ दौड़ेगी- रेलवे मंत्रालय ने इसे और भी अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए इसे और भी बेहतर बनाने की शुरुआत कर दी है. यह नई वंदेभारत ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलनात्मक अध्ययन के कारण और भी ज्यादा आधुनिकृत होगी. जानकारी के अनुसार इस 24 कोच की यात्री ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम द्वितीय तृतीय कोच होंगे.
जानकारी के मुताबिक इस नई ट्रेन को बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके का निर्माण किया जा रहा है. प्रथम चरण में लगभग 60 टे्रनों को बनाने की तैयारी शुरु कर दी है जो कि 16 कोच वाले वंदेभारत स्लीपर के मुकाबले बहुत बड़ी होगी. इस टे्रेन की कुल यात्री क्षमता 1,128 यात्रियों की होगी जो अब 8 कोच के बढ़ाए जाने से 1 हजार 692 तक होगी. इतनी बड़ी क्षमता वाली टे्रेन अब तक किसी भी लग्जरी टे्रेन में नहीं रही है.
आधुनिक सुविधा होगी- नई वंदेभारत में स्लीपर ट्रेन में कई तरह अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसमें एयर कटेंन क्रैश बफर्स, फायर बैरियल, गद्देदार बर्थ और ऑनबोर्ड वाईफाई जैसी सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इस टे्रन को शाही ट्रेन की तरह डिजाइन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को आराम और सुविधा का एक नए तरीके का अनुभव प्राप्त होगा.
यह इस साल दिसंबर तक शुरु होगी-इस नई टे्रेन को दिसम्बर 2025 तक पटरी में दौड़ाने की योजना बनायी जा रही है . गौरतलब है कि यदि जोन की संख्या के अनुसार गणना की जाए तो प्रत्येक जोनों को तीन तीन नई वंदेभारत टे्रेन मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि नई वंदे भारत ट्रेनों के बनने के बाद कौन कौन से जोन को कितनी वंदेभारत ट्रेनों का आवंटन होगा यह उस जोन की आय के आधार पर तय किया जाएगा.