जबलपुर. शहर में जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आडियो वायरल होने से सामाजिक लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने देर रात कोतवाली थाना का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. आडियो में कथित तौर पर भाजपा नेताओं ने बातचीत के दौरान जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की थी.
सोशल मीडिया में वायरल आडियो में जैन व मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है. इसके अलावा कलयुग में जैन समाज को रावण का रूप बताया गया है. उत्तर मध्य विधान सभा में स्थानीय विधायक की सहमति से मंडल का नाम जैन समाज के एक मुनि के नाम पर किया जाना बताया गया था.
आडियो के वायरल होने के बाद जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गये, उन्होंने रात 12 बजे के लगभग कोतवाली थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.
वायरल आडियो करीब 4 मिनट 40 सेकंड का है,जो कथित तौर पर भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला व भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह का है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया गया एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. ऑडियो की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी.