जबलपुर. विजय नगर में जहां एक 85 वर्षीय वृद्व ने फांसी लगा ली तो वहीं रांझी में एक 40 वर्षीय युवक ने पंखे में फंदा डालकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली. दोनों ही मामलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर उन्हें विवेचना में लिया है.
विजय नगर पुलिस ने बताया कि राहुद देव कश्यप ने सूचना दी कि उसके पिता छलकन प्रसाद कश्यप उम्र लगभग 85 वर्ष ने कमरे में गमछा पंखे की हुक में बंाधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसी प्रकार रांझी पुलिस को कांचीपुरा कालोनी निवासी 36 वर्षीय दीप्ति सिंह ठाकुर ने सूचना दी कि वह बीती रात अपने घर की छत में बैठी थी.
उसके पति विष्णु ठाकुर कमरे में नीचे थे, उनका लड़का काम पर गया था. रात लगभग 11 बजे लडका काम से घर वापस आया जिसने कमरे में देखा उसके पति विष्णु ठाकुर उम्र 40 वर्ष पंखे के हुक में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर खत्म हो गये है. पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें जांच में लिया है.