जबलपुर. पनागर थानांतर्गत फूटाताल निवासी एक वृद्ध की जहरीली वस्तु के सेवन से रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया हैं.
पुलिस के अनुसार फूटाताल निवासी 62 वर्षीय प्रीतम लाल चक्रवर्ती ने 3 मई की रात 12 बजे अपने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे उनकी मौत हो गई.