जबलपुर. अधारताल थानातंर्गत खजरी खिरिया वायपास में एक सड़क हादसे में घायल 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं गोसलपुर सिहोरा रेल खंड खजरी गेट पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर उन्हें जांच में लिया है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि राशिद खान उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सेहता थाना फतेहपुर चौराहा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश वर्तमान पता खजरी खिरिया वायपास अधारताल का बुधवार सुबह करीब पांच बजे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गोसलपुर पुलिस ने बताया कि रेल्वे स्टेशन गोसलपुर से प्वाइंट्समैन अरुण सिंह उम्र 35 वर्ष ने सूचना दी कि गोसलपुर-सिहोरा रेल खण्ड मे खजरी गेट के पास डाउन ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कटकर खत्म हो गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर उन्हें जांच में लिया है।