जबलपुर, देशबन्धु. मंगलबार जनसुनवाई में पहुंचे एक पीडिति ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसकी संपत्ति पर किसी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज कर दिया है, जिसके कारण वह उस संपत्ति को बेच नहीं पा रहा है. उमरिया पिपरिचा निवासी महेश यादव पिता भरोसा यादव ने बताया कि उसकी संपत्ति नौजा कोसमघाट, प.ह.नं. 154 (निनरिका कला), तह व जिला जबलपुर में एवं उसके परिवार का नाम दर्ज है. है. जिस पर उसके
उक्त संपत्ति को उसके एवं उसके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा ताहिरा बेगम पति हिफाजत को कभी विक्रय पत्र या अन्य किसी -रजिस्टर्ड दस्तावेज के नाध्यन से हस्तांतरण नहीं लिया गया है. लेकिन उसके अपजूद भी ताहिरा बेगम एति रिकाजर का नाम त्रुटियश भू अभिलेखों में गया है.
जिसके इलाज के लिए उसे पैसों अत्यंत आवश्यकता है. जिसकी पूर्ति के लिए वह उस संपत्ति को बेचना चाहता है, इसके अलावा अन्य निजी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए उसे संपत्ति को बेचना है. लेकिन ताहिरा बेगम पति हिफाजत का नाम उक्त संपत्ति के राजस्व अभिलेखों में दर्ज होने के कारण वह उक्त संपत्ति को बेच नहीं पा रहा है.
पीड़ित के द्वारा सीएन हल्पलाइन और कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में भी शिकायत को जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है. इसक अलावा उक्त शिकायत की तहसीलदार एसडीएम एवं पटवार को मंज्ञान दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ह.