जबलपुर. पनागर पुलिस ने परियट बरा बस्ती के समीप से एक 75 वर्षीय वृद्व को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 392 ग्राम गांजा कीमती चार हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर परियट बरा बस्ती बजरंग बली मंदिर के समीप दबिश दी गई. जहां से रामकृपाल पटैल उम्र 75 वर्ष निवासी बरा बस्ती परियट पनागर को हिरासत में लिया.
जिसके पास से मिले थैले से पुलिस ने 392 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 4 हजार रूपये बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इंदल ठाकुर निवासी निरंदपुर के द्वारा गांजा बेचने हेतु दिया था. जिसे वह पुडिय़ा बनाकर बेचता है. जिसके बाद पुलिस ने इंदल ठाकुर की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है.