जबलपुर. पनागर क्षेत्र में जहां एक बाईक चालक ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी तो वहीं गोराबाजार के बिलहरी में एक स्कार्पियों चालक ने स्कूटी सवार महिला व उसके बच्चों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. दोनों ही सड़क हादसे में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है.
पनागर पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार उर्फ बाबी व संजय उर्फ संजू बर्मन को अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजेड-0855 में बैठाकर इमलिया जा रहा था. जैसे ही वे परियट नहर के पास मेन रोड पर पहुंचे, उसी समय पीेछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड पी 5457 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
जिससे संजीव व संजय को चोटे आ गई. इसी प्रकार गोाराबाजार पुलिस ने बताया कि भानतलैया बकरा मार्केट निवासी 32 वर्षीय पूनम कलसा अपनी एक्सिस वाहन में तीनों बच्चों को बैठाकर अपने मायके जा रहीं थी. जैसे ही दोपहर करीब तीन बजे वह डॉक्टर सुलखिया की क्लीनिक के आगे पहुंची, उसी समय चेतना मैदान की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 9914 के चालक नेे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी एक्सिस में टक्कर मार दी. जिससे उन्हें चोटे आ गई. पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है.