जबलपुर, देशबन्धु. बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रिज के समीप पिकअप वाहन स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस घटना में पिकअप में सवार दो दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई है. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पिकअप में सवार लोग षादी पक्की करने के लिए जा रहे है परंतु रास्ते में हादसे का षिकार हो गये. बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार ग्राम ऐठा खेड़ा निवासी परिवार शादी पक्की करने के लिए जा रहे थे.
इसी दौरान बरेला ब्रिज के पास पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिसके कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया गया. पिकअप में सवार लोग वाहन के नीचे दब गये थे. इस घटना में पिकअप वाहन में सवार महिला, बच्चे और बुजुर्ग सहित दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को चोटे आई है.
इस घटना के कारण शादी तय किये जाने की खुशी चीख पुकार में बदल गयी.पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल में पहुंचकर पिकअप के नीचे दबे लोगों को निकाला. इस बाद घायलों को तत्काल उपचार के 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया. जिनका मेडिकल में उपचार में जांच जारी है.
घायलों में चार व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जाती है. घटना के घायल अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटे आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल एक महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है. जिसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है.