जबलपुर. शहर के बिलहरी क्षेत्र में पाइप से सड़क पर लगातार पानी बहने के कारण हुई फिसलन से स्कूटी सवार तीन युवक फिसलकर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्कूटी फिसलती देखी गई है। इसे नगर निगम की लापरवाही माना जा रहा है। दरअसल, बॉल्व ढीला होने के कारण पाइप से लगातार पानी रिस रहा है।
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पिछले दस दिनों से यहां पाइप लाइन से लगातार पानी बह रहा है। इस समस्या की कई बार शिकायत नगर निगम और पार्षद से की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने साफ कहा कि यह हादसा महज दुर्घटना नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की लापरवाही का परिणाम है।
हादसे के बाद नागरिकों में गुस्सा है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कभी मौके पर आकर हालात देखने की भी जहमत नहीं उठाई। वहीं, स्थानीय पार्षद ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी नहीं थी।
इस पर लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके थे, ऐसे में जानकारी न होना केवल बहाना है। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है