जबलपुर. अपराधों पर नियंत्रण के लिये एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शहर व देहात थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने का निर्णय लिया गया है. उक्त कैमरे जनसहयोग से लगवाये जायेंगे.
जिसको लेकर थाना स्तर पर गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों व स्थानीय जनों की बैठक लेकर जन सहयोग की अपील कर उनके सुझाव मांगे गये. जिसमें जल्द से जल्द ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर चर्चा की गई.