जबलपुर. जबलपुर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव की अगवाई में मध्य प्रदेश शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करने मंत्री के घर जा रहे युवा कांग्रेसियो को पुलिस प्रशासन ने रोका. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हुई एक सार्वजनिक सभा में मध्य प्रदेश शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल जी द्वारा जनता की मांगों को भीख मांगना कह कर संबोधित किया गया जो बहुत ही निंदनीय है.
देश की जनता जब कोई जनप्रतिनिधि या सरकार को अपना मत देती है तो इस विश्वास और आशा के साथ की आने वाले 5 वर्षों तक हमारा जनप्रतिनिधि व हमारी सरकार हमारी समस्याओं को सुनने व समझने की कोशिश करते हुए हमें उनसे बाहर निकलने में पूर्णता कार्य करेगी, लेकिन इसके विपरीत एक कार्यक्रम में कुछ जनप्रतिनिधि जनता की मांगों को लेकर मंत्री पहलाद पटेल जी को लिखित आवेदन दिया जिसमें भरे मंच से पहलाद पटेल जी द्वारा उन मांगों को भीख मांगना ठहरा दिया गया.
इसी के विरोध में कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ मंत्री पहलाद पटेल के इस्तीफा को लेकर लामबंद है इसी कड़ी में आज जबलपुर में युवा कांग्रेस के द्वारा मंत्री पहलाद पटेल के स्थीफे की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में जबलपुर सैनिक सोसायटी स्थित मंत्री के घर जा रहे युवा कांग्रेसीयो को पुलिस प्रशासन ने घर के पहले ही रोक लिया काफी देर के बाद “एस डी एम” को मुख्यमंत्री के नाम मंत्री प्रहलाद पटेल के स्थीफे की मांग का ज्ञापन सौपा गया.
आज की प्रदर्शन में संगठन के नगर अध्यक्ष विजय रजक, समर्थ अवस्थी, चमन राय, यश घनघोरिया, पारस जैन, सिद्धांत जैन, सचिन रजक, चंदन चौधरी, अमित मिश्रा, प्रदीप पटेल, मोहित सुफेले, विनय पटेल, भानू यादव, ऋषभ मिश्रा, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, सुमित गुप्ता, विवेक भोसले, ताज खान, ओवेश अंसारी, आकाश तिवारी, मोनू खंडेलवाल आदि अन्य युवा नेता उपस्थित थे.