जबलपुर. प्रोफेसर अपनी छात्रा को व्हाट्सअप पर अष्लील मैसेज भेज रहा था. प्रोफेसर लगभग दो माह से छात्रा को परेशान कर रहा था. समझाइश व चेतावनी के बाद भी प्रोफेसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओएफके गर्ल्स कॉलेज में अर्थशास्त्र पढाने वाले प्रोफेसर अब्दुल करीम खान उम्र 53 साल के खिलाफ एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसे प्रोफेसर ने असाइनमेंट के लिए प्रश्न लिये थे. इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लिया था.
असाइनमेंट जमा करने के बाद भी प्रोफेसर उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजने लगे. पीडिता ने व्हाट्सअप मैसेज के स्क्रिन षॉर्ट के साथ प्रोफेसर की शिकायत की है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 तथा 78 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार नहीं हो पाई है.
छात्र नेत्री आंचल मिश्रा ने नेतृत्व में घटना के विरोध में अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में प्रदर्शन किया. छात्र नेत्री ने बताया कि प्रोफेसर विगत कई सालों से कॉलेज में पदस्थ है. पीड़ित छात्रा के अलावा प्रोफेसर के द्वारा आधा दर्जन अन्य छात्रों को भी अश्लील मैसेज भेज गये है. यह मैसेज प्रोफेसर के द्वारा विगत दो से ढाई महीने में भेजे गये है. हमारी मांग है कि प्रोफेसर को तत्काल कॉलेज से बर्खास्त किया जाये और पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें.