जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है कि वह अब अपने परिवार के साथ हवाई मार्ग द्वारा भारत भ्रमण आसानी से कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था में 3 सितम्बर को रेलवे बोर्ड मुख्यालय दिल्ली द्वारा बदलाव किया गया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने लीव ट्रैवल कन्सेशन की योजना में बदलाव किया गया है.
नये नियमों के तहत रेल कर्मी अपने परिवार के साथ अलग-अलग समय और शहरों की यात्रा कर सकेंगे. वे ट्रेन जैसे शताब्दी राजधानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में एलटीसी का लाभ ले सकेंगे.
रेलवे बोर्ड दिल्ली ने इस संबंध में पमरे के जबलपुर दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, उत्तर रेलवे दिल्ली उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मध्य रेलवे मुम्बई, जयपुर, हुबली, पश्चिम रेलवे मुम्बई आरडीएसओ लखनऊ, रायबरेली और अन्य सभी महाप्रबंधकों के लिखित आदेश की प्रति अग्रेषित की है.
अष्टमी, नवमी और भाई दूज पर घोषित हुए अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश
नियम व शर्तों का करना होगा पालन रेलवे कर्मचारियों को अधिकृत एजेंसियों से ही टिकटों की बुकिंग कराया जाना अनिवार्य रहेगा और यात्रा के तीन माह की समय सीमा में यात्रा देयक बिल प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य रखा गया है.
इसी के साथ, कर्मचारी अपनी 10 दिनों की छुट्टी का नगदीकरण का आवेदन पत्र देकर इन छुट्टियों का विभाग से भुगतान करा सकता है. यह योजना इस कारण से लागू की गई है कि कर्मचारी अपने गृहनगर में आसानी से कम समय पहुंचें और परिवार के साथ अच्छे ढंग से समय बिता सकें. इस बदलाव को लागू करने से पर्यटन स्थल को भी बढ़ावा देना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नए नियमों को लागू करने के लिए 3 सितम्बर 2025 को अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. पूर्व में यह सुविधा सिर्फ राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस, तेजस जैसी ट्रेनों तक ही सीमित थी . रेलवे कर्मचारी संगठन द्वारा बहुत पहले से एलटीसी सुविधा को लागू करने की मांग रखी जा रही थी, जो कि वर्षों के बाद इस मांग को रेल प्रबंधन ने मान लिया है. इस नई सुविधा से कर्मचारियों और उनके परिवार में खुशी देखी जा रही है.