जबलपुर, देशबन्धु. प्रमुख मुख्य गणिज्य प्रबंधक कुणाल सिंह के निर्देशन में प्लेटॉर्म नम्बर 6 के आस पास अत्याधिक गंदगी के रहने से पी बी की सीसीएम ने इस जन आहार केन्द्र त्वरित बंड करने के लिए आदेश जारी हुए.
पमरे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह ने अचानक अवकाश होने के बाद भी अचानक मुख्य स्टेशन के प्लेटफन नम्बर 1 से 6 तक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शंशाक गुप्ता स्टेशन प्रबंधक संजय शर्मा व उप स्टेशन प्रबंधक भी शामिल रहे.
मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 मैं साफ सफाई की व्यवस्था को देखा स्टेशन के प्लेटफॉर्म में भी कई स्थानों में गंदगी पायी गयी. इसके अलावा श्री सिंह की नजर प्लेटफार्म नम्बर 6 के जन आहार केन्द्र पर पड़ी वहां की गंदगी देखकर इनका पारा चढ़ गया जन आहार केन्द्र में काकरोच व अन्य कई प्रकार की गल्ती देखी गई. इसको देखकर कोई भी सहजता का परिचय नहीं हो सकता है.
इस केन्द्र से यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. इस आहार केन्द्र में काकरोच और अन्य प्रकार को गंदगी देखते हो वाणिज्य विभाग शीर्ष प्रबंधन ने त्वरित ही आहार केन्द्र को बंद करने का निर्णय लिया और केन्द्र को बंद करवा दिया.
वरिष्ठ खनीय है कि विगत दिवस मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.मधुर वर्मा एवं शशांक गु नीतेश सोने गुन्नार सिंह ने भी अनियमितताएं पाए जाने पर स्टवल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. और जुर्माना राशि वसूल करके रेलवे राजस्व में जमा की थी. इस बात का असर कुछ दिनों तक ही रहा फिर बाद में वहीं पुराना ढर्रा चलने लगा.
स्टेशन परिसर में यात्री तीरथ प्रसाद गौतम श्रवण पांडे, मानसी सोनो राखी बाजपेई एस ताम्रकार ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह और मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा को प्रशंसा की है. पमरे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह के इस कार्य की प्रशंसा की है. श्री सिंह का कहना है कि यह औचक निरीक्षण लगातार किया जाएगा.