जबलपुर. रांझी थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि उसने पंकज विश्वकर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के एक साल बाद से ही पति पंकज व सास उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे, इसी दौरान पति का रायपुर ट्रासंफर हो गया, जहां वह किसी अन्य महिला के साथ गुजर बसर कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि न्यू शोभापुर निवासी 37 वर्षीय ऋचा विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज करायी कि मई 2028 में उसने पंकज विश्वकर्मा के साथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. जिससे उनका बेटा भी है. उसके बाद से ही पति पंकज विश्वकर्मा, सास कमला देवी छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर आये दिन उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे. इसी दौरान उसके पति पंकज का ट्रांसफर रायपुर हो गया.
जो वही रहने लगा. 28 फरवरी 2025 को जब पंकज शहर आया तो ऋचा ने ससुराल पहुंचकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और मारपीट कर ऋचा को भगा दिया. ऋचा ने जब पतासाजी की तो उसे ज्ञात हुआ कि पंकज किसी अन्य महिला के साथ रायपुर में रहकर गुजर-बसर कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.