जबलपुर. त्योहार नजदीक आने के बावजूद नगर निगम के सफाई कर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से नाराज सफाई कर्मियों ने बुधवार सुबह रांझी स्थित दर्शन सिंह तिराहे पर कर्मियों ने सफाई कार्य रोककर तिराहे पर एकत्र होकर धरना दिया.
प्रतीकात्मक रूप से कचरे का ढेर लगा दिया. कचरे के बीच से यातायात सामान्य रूप से चलता रहा. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि चार माह से वेतन न मिलने से त्योहारी सीजन में आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है,
इसलिए अब उनके पास विरोध के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. कर्मियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन जारी नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. सूचना मिलते ही निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत करने की कोशिश की.