जबलपुर. एक युवक ने पहले तो तलकाशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर रेप किया. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद जमानत पर छूटने के बाद उसने महिला से मंदिर में शादी रचाई और फिर दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे.
इस बीच अलग-अलग दिनांक में महिला से आरोपित और उसके माता पिता ने करीब 50 हजार रूपए ऐंठ लिए. इसके बाद महिला को आए दिन प्रताडऩा देने लगे. जिससे तंग आकर पीड़िता ने अब गोहलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक गोहलपुर निवासी एक महिला का पति से तलाक हो गया था. जिसकी एक बेटी उसके साथ रहती है. फेसबुक से उसकी दोस्ती एक युवक से हो गयी थी, इसके बाद युवक ने शादी का झाँसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये थे बाद में शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने ेंमें दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें आरोपी जेल गया था.
जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने मंदिर में पीड़िता से विवाह किया था इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. इस दौरान छोटी छोटी परेशानियो को बताकर विशाल पैसे ऐंठता रहा.
उसके माता पिता ने भी पैसे लिए. करीब पचास हजार रूपए पीड़िता ने दिए. जब उसने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट कर चोट पहुंचा दी. जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.