जबलपुर. घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में कर रहे थे रिफिलिंग करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अलावा पुलिस ने गैस रिफिलिंग करवाने वाले ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 गैस रिफिलिंग मशीन, नगद 7 हजार 850 रुपये नगद एवं एक ऑटो बरामद किया है.
थाना प्रभारी पनागर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि राहुल चौधरी नाम का युवक उर्दुआ मोड़ के पास परियट में घरेलू गैस सिलेण्डरों से मशीन के माध्यम से आटेा में गैस रिफलिंग कर रहा है.
सूचना पर पुलिस ने दबिष देकर राहुल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड श्रीराम कालोनी अधारताल एवं रफलिंग करवा रहे आटो चालक राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष निवासी पटेल नगर सुहागी व्हीकल मोड अधारताल को अभिरक्षा में लिया. पूछताद के दौरान राहुल चौधरी ने बताया कि राजेन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू निवासी हाउसिंग बोड कालोनी के कहने पर 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी पर आटो में गैस रफलिंग का कार्य करता है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 गैस रिफिलिंग मशीन, गैस भरने से प्राप्त नकद 7 हजार 850 रुपये एवं ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 5571 जप्त किये. पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू उम्र 45 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल को तलाश करते हुए परियट में दबिश देकर गिरफ्तार किया. उसने राहुल चौधरी से गैस रिफिलिंग करवाना स्वीकार किया. तीनों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 287, 49 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.