जबलपुर. बरगी से काम कर मोटर साइकिल पर लौट रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तिलवारा के चूल्हा गोलाई क्षेत्र में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक लहूलुहान होकर गिर गये. जिन्हें एम्बूलेंस से उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने 26 वर्षीय नरेन्द्र बर्मन को मृत घोषित कर दिया, वहीं सुरेन्द्र बर्मन को गंभीर हालत में उपचार के लिये भर्ती कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि घाना निवासी विनोद बर्मन, संजय बर्मन व दूसरी मोटर साइकिल में सुरेन्द्र बर्मन और नरेंद्र बर्मन मजदूरी करने बरगी गये थे. मजदूरी कर चारों मोटर साइकिलों से लौट रहे थे. रात्रि करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वे तिलवारा के चूल्हा गोलाई क्षेत्र में पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीके 9193 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए नरेन्द्र बर्मन की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी.
जिससे नरेन्द्र व सुरेन्द्र बर्मन बाईक सहित गिर गये और उन्हें गंभीर चोट आ गई. जिन्हें तत्काल ही एम्बुलेंस से उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत घाना निवासी 26 वर्षीय नरेन्द्र बर्मन को मृत घोषित कर दिया, वहीं सुरेन्द्र को गंभीर हालत में उपचार के लिये भर्ती कर लिया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.