जबलपुर, देशबन्धु. प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस कर्नाटक लौट रहे कर्नाटक निवासी श्रद्धालुओं की तूफान जीप गाड़ी डिवाइडर में लगे पेड़ को तोडकर रांग साइड में घुस गयी. इसके बाद सामने से आ रही बस से टकराने के बाद पलट गयी. इस हादसे में तूफान जीप में सवार 6 व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा दो व्यक्ति घायल हो गये.
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक बेलगाम निवासी श्रद्धालु कुंभ स्नान की तूफान जीप क्रमांक के ए 49 एम 5054 में सवार होकर वापस लौट रहे थे. तड़के लगभग साढ़े चार बजे प्रयागराज-नागपुर हाईवे स्थित खिलौता थानान्तर्गत पहरेवा नाका के समीप ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण तूफान दोनों सड़कों के बीच में बने डिवाइडर में लगे पेड़ को तोडकर रांग साइड में चली गयी. इसके बाद कटनी की तरफ जा रही बस से जाकर पटल गयी. इस घटना में जीप में सवार 6 व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा दो व्यक्ति घायल हो गये.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि सभी मृतको का पोस्टमार्टम सिहोरा अस्पताल में करवाय गया था. इसके बाद सभी षवों को एम्बुलेंस से सम्मान के साथ कर्नाटक रवाना कर दिया गया है.सभी मृतकों को शासन के प्रावधान अनुसार स?क दुर्घटना निधि अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. घायलों को उपचार के लिए जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सड़क में लग गया था जाम– तूफान जीप बस में टकराने के बाद पलट गयी थी. जिसके कारण सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गयी थी. पुलिस ने जीप में फंसे मृतक व घायलों को बाहर निकालने के बाद क्रेन की मदद से जीप को सड़क से हटाया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा.
बस को कटनी में पकडा गया- तूफान जीप रांग साइड में घुसने के बाद कटनी जा रही बस क्रमांक एमएच 40 सीएम 4579 से टकराने के बाद पलट गयी थी. घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर कटनी की तरफ भाग गया था. जिसकी सूचना कटनी पुलिस को दी गयी थी. कटनी पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
मृतकों के नाम
बाल चंद्र नारायण उम्र 50 साल
सुनील बालकृष्ण उम्र 45 साल
बसाराज शिल्पा उम्र 49 साल
इरन्ना शिवप्पा उम्र 27 साल
विरूपाक्षी गुमेती उम्र 61 साल
राजू उम्र 49
घायलों के नाम
सदाशिव
मुस्तफा
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये थे मौके पर- घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गये थे.उन्हें घटना की संबंध में जानकारी प्राप्त की. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संभवत जीप ड्राइवर को सुबह के समय नींद का झोंका आने के कारण यह घटना घटित हुई है.
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण- एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा से बताया गया कि मृतकों के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को दो पुलिसकर्मियों के साथ एम्बुलेंस से कर्नाटक रवाना कर दिया गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.