जबलपुर, देशबन्धु. नगर में सड़कों पर मकान बनाने का मटेरियल और इससे जुड़े मशीन वाहन के साथ खड़े करना फैशन हो गया है. इससे आये दिन आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह का एक मामला नेपियर टॉउन स्थित मुख्य मार्ग में देखने को मिला है. यहां पर सड़क के पास धहले से मकान बनाने का काम किया जा रहा है.
इससे सड़क पर बेवजह की बाधा बन गई है. यहां से आने जाने वालों को परेशानियां हो रही हैं. कई बार तो सड़क की चौड़ाई कम होने पर वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं. इससे जहां वाहनों में टूट फूट बढ़ी है वहीं वाहन चालक अन्य तरह की व्यवहारिक कनिनाइयों से दो चार हो रहे हैं.
है कि अकेले नेपियर दिन ही नहीं चाँत्व नगर के कई बातों में इसी तरह के हालात है. जिसका जब मन वाहता है, सड़कों पर इसी तरह बिल्टिंग मटेरियल का सामान फैला देते हैं. इसके अलावा मकान में छत बिछाने के लिये मिक्चर मशीन और पानी के टैंकर भी खड़े कर दिये जाते हैं. इससे आस-पास रहने वाले राहगीरों की मुश्किल बढ़ जाती है.
राशिफल: होली में इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
उस दौरान स्थिति गंभीर हो जाती है. जब कभी किसी पर में कोई गंभीर चीमारी से पीड़ित हो जाये उपकार के लिये एम्बुलेंस या अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते हैं. इससे समय पर पाटित व्यांत का उपचार तक नहीं मिल पाता है. इससे मौजूदा परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा मकता है.
जवाबदार विभाग के अधिकारी मौन पर प्रशासन के जवाबदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं. ऐसे लोगों पर रोक नहीं लगाई जा रही है. जिस तरह की कार्रवाई की जानी चाहिने वह नहीं हो रहा है. जिसके दुणरिणाम स्वरूप सड़कों पर चिल्डिंग मटेरियल को बेतरतीब तरीके से फैलाने का काम कर रहा है. आम जन इससे प्रभावित है जिनकी सुध नहीं ली जा रही