जबलपुर. चोरों के द्वारा नमक,जीरा व सिगरेट के पैकेट पर हाथ साफ किये जाने की घटना प्रकाश में आई है. गढा थानान्तर्गत दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कोतवाली थाना अंतर्गत किराना व्यवसायी का सिगरेट और जीरे से भरी बोरी को अज्ञात चोर चुरा ले गये.
पुलिस ने दोनों प्रकरण में अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
गढा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपाल सिंह की दुकान के सामने रखी नमक की पांच बोरी अज्ञात स्कूटी सवार चोर उठाकर ले गये. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल माटी द्वारका नगर निवासी 43 वर्षीय महेश कुमार जेठवानी किराना दुकान का व्यवसाय करते है. जो विगत 19 अप्रैल को किराने का सामान लेने मुकादम गंज वासुदेव टेडर्स आये थे. उन्होंने अलग-अलग कंपनियों की सिगरेट और पांच किलो जीरा कुल कीमत चालीस हजार पांच सौ रुपये का खरीदकर एक बोरी में पैक करवाया था.
इसके बाद बोरी को अपनी ई-बाईक में रखकर गलगला नरघैया दूसरी दुकान पर खरीदी करने गये. जब लौटकर आये तो उनकी गाड़ी में रखी बोरी गायब थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.