जबलपुर. जॉय स्कूल संचालक ने भगवान राम के संबंध में विवादित व्हाट्सअप स्टेटस लगाया था. जिसके विरोध में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल में तोडफोड की थी. पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था. स्कूल संचालक विगत चार दिनों से फरार चल रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है.
गौरतलब है कि जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन ने सोमवार को कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट का स्टेटस बदला था. जिसमें लिखी गई टिप्पणी को लेकर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता बुधवार को विरोध पर उतर आए थे विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कूल परिसर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया था.
मोबाइल वॉट्सएप पर लिखी विवादित पोस्ट से हुआ बवाल
इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. वहीं, पोस्टर व बोर्ड में गंदगी फेंककर विरोध जताया था. इस मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ दर्ज कर लिया था.
एफआईआर दर्ज होते ही स्कूल संचालक फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. विजय नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र पवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि फरार आरोपी अखिलेश मेबन शुक्रवार की दोपहर घर व स्कूल आया था. पुलिस ने तत्काल दबिश दी परंतु वह नहीं मिला. उसकी तलाश में अन्य शहरों में भी दबिश जारी है.