जबलपुर. प्रतिबंधित वेप-ई सिगरेट और विदेशी सिगरेट का कारोबार करने वाले चार पान दुकान संचालकों के खिलाफ ओमती पुलिस ने कार्यवाही की है. पुलिस ने आरोपी दुकान संचालकों के पास से वेप-ई-सिगरेट 44 नग, विदेशी सिगरेट 421 पैकेट कीमती तीन लाख एक हजार रुपये की बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि सिविक सेंटर स्थित प्रभु वंदना टाकीज के पास नेहा पान भंडार दुकान का संचालक अपनी पान सिगरेट की दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक वेप (ई-सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट अवैध रूप से बेचकर धन अर्जित कर रहा था. जिससे शहर के युवा नशे के आदि हो रहे थे.
पुलिस ने दुकान संचालक राकेश केसरवानी निवासी अमखेरा गोहलपुर की दुकान से प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक वेप एवं विदेशी सिगरेट प्लेटिनम सेवन, डेवीडॉफ क्लासिक, एस्से डनहिल कम्पनी की तम्बाकू सिगरेट के पैकेट जिनमें विनिर्दिष्ट चेतावनी सहज दृश्य नही है बरामद की.
दुकान संचालक से इलेक्ट्रॉनिक वेप (ई-सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट बेचने हेतु अनुमति मांगने पर नही होना बताया. दुकान संचालक के कब्जे से 4 नग जो कंपनी के डिस्पोसेबल वेप डिवाईस (ई-सिगरेट) रखी मिली. आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक वेप 6 नग ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट 34 पैकेट कीमती कीमती लगभग 35 हजार रुपये के जप्त करते हुये आरोपी राकेश केसरवानी के विरुद्ध इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम तथा धारा 7, 8, 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई.
इसके अलावा पुलिस ने इनकम टैक्स चौक मुन्ना पान दुकान के संचालक शिव नारायण गुप्ता की दुकान पर दबिश दी. जहां से प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप 38 नग ई-सिगरेट तथा विभिन्न कम्पनी की 258 पैकेट विदेशी सिगरेट कीमती 2 लाख 40 हजार रुपये की रखी मिली. जिसके पास भी उक्त सिगरेट बेचने की अनुमति न होना पाया गया.
पुलिस ने दुकान संचालक के कब्जे से 258 पैकेट विदेशी सिगरेट कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये की जप्त करते हुये आरोपी शिव नारायण गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही की. तीसरी कार्यवाही मुन्ना भंडार के संचालक नया मोहल्ला निवासी शमशेर हुसैन की दुकान पर की गई.
जिसके पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये गये. मौके से पुलिस ने 85 पैकेट सिगरेट कीमती 18320 रुपये के जप्त किये. चौथी कार्यवाही नौदरा ब्रिज स्थित मुन्ना पान भंडार की दुकान में की गई. जिसके संचालक ने अपना नाम नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद के समीप निवास सैफ अली बमाया. मौके से 44 पैकेट सिगरेट कीमती 7820 रूपये की जप्त की गई.