जबलपुर. सिहोरा के ग्राम पौड़ा में अकेले रहने वाली महिला की शुक्रवार की रात घर के अंदर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाष को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. महिला की हत्या से गांव में दहषत व सनसन्नी का माहौल व्याप्त है.
एसडीओपी पारूल शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पौड़ी में निवासी पुट्टन बाई कोल उम्र 50 साल घर में अकेले रहती थी. उसके पति प्यारेलाल कोल की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है. बेटा ईट भट्टा में रहकर काम करता है. महिला अपने पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करती है. गांव में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ वह रोजाना मजदूरी के लिए जाती थी. शनिवार की सुबह साथी महिला पुट्टन बाई को लेने उसके घर पहुंची तो देखा की दरवाजा खुला हुआ है. अंदर जाकर देखा तो उसकी रक्तरंजित लाष पड़ी हुई थी.
जिसकी सूचना उसने तत्काल मृतिका के बेटे महेन्द्र को दी. बेटे ने घर पहुंचने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अपने साथ एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम लेकर मौके पर पहुंची गयी थी. डॉग स्क्वायड की टीम स्टेडियम तक पहुंची, लेकिन इसके बाद डॉग आगे नहीं जा सके. महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है.
पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के करीबियों और परिचितों से पूछताछ कर रही है. लोगों ने रात लगभग दस बजे आसपास के महिला को घर के बाहर देखा था. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.