जबलपुर. झपटमारी कर लोगों के मोबाइल छीनने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो नाबालिग किशोर सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने गोरखपुर तथा मदन महल थानान्तर्गत झपटमारी कर चार मोबाइल फोन छीनने तथा एक एक्सेस गाडी को चुराना स्वीकार किया है. गिरफ्तार किया गया एक नाबालिग किशोर चौकीदार पर हमला कर विगत दिनों बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर थाने में खुशी गोटिया उम्र 25 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक्सिस क्रंमांक एमपी 20 जेड सी 5052 से अपने मायके माण्डवा बस्ती आई थी. रात को वह मायके में रुक गयी थी और सुबह होने पर देखा कि घर के बाहर खडी उसकी एक्सिस गायब थी. इसी प्रकार ऐश्वर्या रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर रामुपर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह काम करके वापस घर आ रही थी.
रास्ते में नयागांव हनुमान मंदिर के पास मोटर सायकल में 2 अज्ञात लड़के आये और उसके ब्राउन रंग का हेंड जो उसकी स्कूटी के सामने पैरदान मे रखा था झपट्टा मारकर उठा ले गये. बैग मे उसका वन प्लस कम्पनी मोबाइल कीमती लगभग 19 हजार का रखा था. मोनिका मलिक उम्र 72 वर्ष निवासी महावीर कालोनी गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थ कि सुबह टहलने गयी थी. तभी काले रंग की बाईक सवार तीन लड़के उसके कंधे में टंगे बैग केा झपट्टा मारकर बैग लेकर भाग गये बैग में सेमसंग कम्पनी का ए 31 मोबाइल कीमती लगभग 20 हजार रूपये का एवं घर की चाबियंा भी रखीं थीं.
श्रीमती शीला चक्रवर्ती उम्र 55 वर्ष निवासी हाथीताला कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि र्मािर्नंग वॉक के लिये गुप्तेश्वर मंदिर की तरफ जा रही थी . जैसे ही जय माता दी मोबाइल दुकान के पास पहुॅची तभी सामने से एक मोटर सायकल सवार तीन अज्ञात युवक झपट्टा मारकर उसका जूट का बैग लेकर फरार हो गये. बैग में उसका गैलेक्सी एम 52 मोबाइल रखा था.
मदन महल थानान्तर्गत रोशनी मेहता उम्र 45 वषर््ा निवासी बगीचा नम्बर 93 गोराबजार ने रिपोर्ट्र दर्ज कराई कि नव भारत तिराहा के आगे सरदार छोला भटूरा की दुकान के पास मोटर सायकल में 2 लड़के ने झपट्टा मारकर उसका बैग छीन लिया था. बैग में उसका ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं 4 नग एटीएम, आधारकार्ड, पासबुक रख्ेा थे. रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 115/2025 धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस ने झपटमारी करने वाले 2 विधिविवादित बालक एवं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मोबाईल एवं चुराई हई एक्सिस को जप्त कर लिया है. गिरोह को गिरफतार करने में उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, सहायक उप निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक नितिन जोरी, रविन्द्र नेगी, मोहन बरकड़े, आरक्षक भगवान सिंह, रामकृष्ण, रोहित द्विवेदी, नीरज राठौर मोहित, रोहित, अनूप, सौरभ, अभिदीप भट्टाचार्य, रत्नेश, आशीष गौर, प्रदीप दुबे, सुजीत त्रिपाठी थाना मदनमहल के सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार विश्वकर्मा, थाना रांझी के सहायक उप निरीक्षक लवकुश की सराहनीय भूमिका रही.