जबलपुर. पुलिस लाईन में चलाई जा रहीं एसपी की पाठशाला के तहत निशुल्क कोचिंग का लाभ लेकर 81 अभ्यर्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. वर्ष 2024-25 की प्रतियोगी परीक्षाओं में एसएससी, जीडी से लेकर रेलवे ग्रुप-डी, मप्र पुलिस, आर्मी, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में उक्त अभ्यार्थी चयनित हुए है.
जिनकी सफलता पर मंगलवार को एसपी सम्पत उपाध्याय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उल्लेखनीय है कि एसपी सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन में पुलिस परिवार तथा गरीब तबके के ऐसे बच्चे जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उनके लिये निशुल्क कोचिंग एसपी की पाठशाला संचालित की जा रही है. जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व शारीरिक मैदानी प्रशिक्षण दिया जाता है.
जिसके तहत इस वर्ष की प्रतियोगी परीक्षाओं में से उक्त कोचिंग के जरिए मध्य प्रदेश पुलिस में 52, एसएससी जीडी में 13, भारतीय सेना में 8, रेलवे में 5, पटवारी में 1, वनरक्षक में 1 तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में 1 अभ्यर्थी, इस प्रकार कुल 81 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिन्हें एसपी ने सम्मानित कर बधाई दी. इस अवसर पर शहर के पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.